what is IP Address? What is IPV4 vs IPV6?Difference Between IPv4 and IPv6? IN HINDI

नमस्ते दोस्तों आप सबने IP Address के बारेमे तो सुनाही होगा तो आज हम IP Address के बरमे जानेगे, IP Address के बारे में जानेगे, IP Address क्या होता हे IP Address का उपयोग क्या हे

IP Address क्या हे

किसी Network पर सूचनाओ के आदान-प्रदान को नियमित करने के लिए कुछ निश्चित नियम होते है ! जिन्हें Protocol कहा जाता है ! Internet भी इनका अपवाद नहीं है ! क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा Network है ! इसका भी एक Protocol है , जिसे IP कहा जाता है! इसका पूरा नाम internet Protocol है !
एक से कम्यूटर दुसरे कम्यूटर के बिच में कम्युनिकेशन (communication) करने का कम करता उसे हम IP Address कहते हे, उदाहरण की तोर पर आप जो मोबाइल में नंबर होता हे वो आपके मोबाइल की पहेचान होती हे अगर आपको किसीको कॉल लगाना हो उसका ही नंबर पे कॉल करना पड़ाताहे उसी तरह IP IP Address एक कम्यूटर की पहेचान होती हे,

IP Address का उपयोग क्या हे?

आप जो ये पोस्ट पढरहे या कोय वेबसाइट खोली हे तो वो किसीको इ-मेल करते हे ये सब दुनिया में किसी सरवर से आपकी डिस्प्ले तक आता उस डाटा को सही जगा पोहचाने क लिए IP Address का उपायोंग किया जाता हे,
जैसा की इसके नाम से ही पता चाल रहा है की यह Internet को व्यवस्थित करने वाले नियमों का संग्रह है ! इसमें Internet से जुड़े हुए सभी Computers अथवा Website का एक Main Address दिया जाता है ! जिसको IP Address कहते है यह Computer की पहचान होता है
इसके चार भाग होते है ! जिनमे से सभी भाग 0 से 255 तक की एक संख्या होती है ! सभी भाग आपस में डॉट यानि (.) से जुड़े होते है !
For Example :- 171.77.140.170 यह एक IP Address है
इस Address से किसी से किसी Website को अथवा वह Website जिस Computer में Store की गई है उस Computer को पहचाना जाता है
किसी भी दो Computer या Websites के IP Address समान नहीं हो सकते है
इस तरह के Address का फायदा यह है की यह सभी प्रकार के Hardware और Software पर लागु होता है
IP एक डाक विभाग की तरह काम करता है ! जरुरत होने पर वह किसी सुचना की कई छोटे-छोटे भागों में तोड़ लेता है और प्रत्येक भाग को एक स्वतंत्र सुचना या पत्र की तरह उसके गंतव्य को प्रेक्षित करता है

IP Address के version

IPv4 क्या हे

दोस्तों आपको आईपी एड्रेस(ip address) में पताही होगा, IPv4 आईपी एड्रेस(ip address) का 4वर्शन हे,

उदहारण: 208.77.188.166

उपरोक्त आईपी एड्रेस(ip address) डॉटेड डेसीमल नंबर फॉर्मेट में हे,सभी डेसीमल नंबर के सेट की रेंज ० से
255 हे, इस सभी सेट को ओकटेट कहते हे, तो एड्रेस(ip address) 4 ओकटेट हे,
हालांकि सिस्टम आईपी-पता को केवल बाइनरी प्रारूप में समझता है, इसलिए, जब आप अपने सिस्टम को एक आईपी-एड्रेस के साथ एक में डॉटेड डेसीमल नंबर फॉर्मेट कॉन्फ़िगर करते हैं, तो इसे नीचे दिखाए गए सिस्टम द्वारा आंतरिक रूप से एक डेसीमल नंबर फॉर्मेट में कनवर्ट किया जाता है,
01000101010110010001111111100010
(और)
01000101.01011001.00011111.11100010
IPv4 एड्रेस(ip address) 32 बिट नंबर हैं, यह कुल 32 बाइनरी नंबर होते हे यहां कुल 4 बाइट्स हैं
IPv4 आईपी एड्रेस के कुल संभव संयोजन 4,294,967,296 हैं और ये कब क ख़तम हो चुके हे इस ली IPv6 आईपी एड्रेस को बनाया गया आये अब जानते हे IPv6 आईपी एड्रेस क्या हे

IPv6 आईपी एड्रेस

IPv6 इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्शन 6 है, एक संभावना है कि हम इंटरनेट में आईपी पते से बाहर हो सकते हैं, IPv6 को विकसित किया गया था, IPv6 आईपी एड्रेस में 128 बिट्स हैं 32 बिट IPv4 आईपी पते से यह बहुत बड़ा सुधार है हालांकि बहुत से नेटवर्क IPv4 और IPv6 दोनों के लिए कॉन्फ़िगर हो रहे हैं, फिर भी इंटरनेट में बहुत सारे नेटवर्क और सिस्टम मौजूद हैं जो आईपीवी 4 के लिए काम करता है। लेकिन अंततः इन सभी सिस्टम IPv6 मार्ग की तरफ जा सकते हैं।
IPv6आईपी पता आमतौर पर बृहदान्त्र द्वारा विभाजित हेक्साडेसिमल में लिखा गया है। एक बृहदान्त्र 16 बिट को अलग करता है निम्न IPv6 पते का एक उदाहरण है:

2002:4559:1FE2::4559:1FE2




what is IP Address? What is IPV4 vs IPV6?Difference Between IPv4 and IPv6? IN HINDI what is IP Address? What is IPV4 vs IPV6?Difference Between IPv4 and IPv6? IN HINDI Reviewed by Admin on January 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.