How to install kali linux

इस पोस्ट में हम यु एस बी/डीवीडी से काली  लिनक्स केसे इनस्टॉल करते वो देखगे|आपको काली  लिनक्स का बूटेबल यु एस बी बनाना नहीं आता हे यहाँ क्लिक करके शिख सकते हे|

 

काली लिनक्स इनस्टॉल (Kali Linux install) करने के लिए जरुरी रिकुवार्मेंट :

आपके कंप्यूटर हार्ड डिस्क में कम से कम 10GB तक फ्री स्पेस होना चाहिए


आपके सिस्टम में रेम कम से कम 1जीबी तक होना चाहिए या इससे अधिक


आपके सिस्टम के डीवीडी/सीडी और यूएसबी सपोर्ट होना चाहिए


ध्यान रहे आपके बायोस (BIOS) मे यूएसबी सेलेक्ट होना चाहिए अगर आप पेनड्राइव से काली लिनक्स इनस्टॉल कर रहे है तो अगर सीडी/डीवीडी से इनस्टॉल कर रहे है तो सीडी/डीवीडी आप्शन को सेलेक्ट करे ताकि सिस्टम ओस(os) को लोड कर सके.


पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करे इसके बाद कंप्यूटर सिस्टम को रीस्टार्ट करे और जैसे ही ओन हो कीबोर्ड में f12 प्रेस करे इसके बाद यूएसबी आप्शन को सेलेक्ट करे आपके सिस्टम में काली लिनक्स सेटअप (Kali Linux setup) लोड हो जायेगा इसके बाद आप नीचेदिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है काली लिनक्स इनस्टॉल (Kali Linux install) करने के लिए.
 

काली लिनक्स इनस्टॉल (Kali Linux install) कैसे करे

 How to Make Bootable Pendrive for Kali Linux OS ? Kali linux ko bootable kaise banaye

 How To Download Kali Linux? Kali Linux ko kese download kare?

 What is Kali Linux ? Advantage of using Kali Linux |Kali Linux kya hai ? in Hindi

स्टेप 1:जैसे ही आपके कंप्यूटर सिस्टम में काली लिनक्स सेटअप लोड हो जायेगा उसके बाद आपके सामने कलि लिनक्स का स्क्रीन आजायेगा तो आपको यहाँ ग्राफ़िक इनस्टॉल आप्शन पे क्लिक करना है.

स्टेप 2:अब इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भाषा यानि लैंग्वेज चुनना है तो यहाँ पे आपको इंग्लिश भाषा को चुनना है जिससे आपके समझने में आसानी हो.

स्टेप3: इस आप्शन में india सेलेक्ट करे और कंटिन्यू पे क्लिक करे.

स्टेप 4: इस  में आपको होस्टनेम में Kali लिखना है और कंटिन्यू (Continue पे क्लिक करना है

➡ How To Download Windows 10 For Free From Microsoft – Download Windows 10 ISO


स्टेप5: Domain Name आप्शन के अन्दर आप linux लिखे या फिर बी डिफ़ॉल्ट भी छोड़ सकते है

स्टेप 6 : Setup username and password आप्शन के अन्दर अपना नाम डाले और पासवर्ड डाले ताकि कंप्यूटर लॉग इन करते आपको यही यूजर नाम और पासवर्ड डालना होगा.
स्टेप 7:  Configure the clock : इस आप्शन के अन्दर आपको अपने कंट्रीके हिसाब से टाइम जोन सेलेक्ट करना है तो आप UTC+05:30 टाइम जोन सेलेक्ट कर सकते है.

स्टेप 8:  इस आप्शन के अन्दर आपको डिस्क सेलेक्ट करना है जहा पे आप काली लिनक्स इनस्टॉल (Kali Linux install) करना चाहते है तो यहाँ पे में Guided – Use Entire disk आप्शन को सेलेक्ट कर रहा हु जिसका मतलब ये है की ये पूरा हार्ड डिस्क को यूज़ करेगा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने में अगर आप किसी दुसरे हार्ड डिस्क पार्टीशन में काली लिनक्स इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको मंनुअल (Manual) आप्शन को चुने और इसके बाद ड्राइव सेलेक्ट करे.

स्टेप 9: select a disk partition : इस आप्शन में आपको पहला आप्शन सेलेक्ट करना है जो की आपका हार्ड डिस्क होगा इसके बाद आपको continue पे क्लिक करना है enter प्रेस कर के.

स्टेप 10:selected for partition : इस आप्शन के अन्दर आपको पहले आप्शन को चुनना है all files in one partition (Recommended for new users).

स्टेप 11: Partition disk : अब Finish Partitioning and write disk changes to disk आप्शन को चुने.

 

स्टेप 12: अब configure the package manager आप्शन में आपको use a network mirror ? आप्शन मिलेगा तो आपको yes आप्शन को चुनना है

 

स्टेप 13: इसके बाद अब आपको GRUB BOOTLOADER इनस्टॉल करना होगा हार्ड डिस्क में तो इसके लिए आपको Yes आप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके सिस्टम में GRUB इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा.

स्टेप 14:अब लास्ट में आपको कंटिन्यू पे क्लिक कर के इंस्टालेशन को पूरा करना है तो इसके बाद आपके कंप्यूटर सिस्टम के काली लिनक्स इनस्टॉल (Kali Linux install) हो जायेगा इसके बाद आप अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करे आपके सिस्टम में काली लिनक्स पूरी तरह इनस्टॉल हो जायेगा.

तो इस तरह आप अपने कंप्यूटर या फी लैपटॉप सिस्टम के काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते है और काली लिनक्स को यूज़ कर सकते है.

How to install kali linux How to install  kali linux Reviewed by Admin on December 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.