नमस्ते
हमने ने पिछले पोस्ट में देखा की काली  लिनक्स को केसे डाउनलोड करते वो देखा 😎 ?इस पोस्ट में हम काली लिनक्स की बूटेबल पेनड्राइव केसे बनाते हे वो जानेगे?
स्टेप 1: काली लिनक्स का आईएसओ फाइल डाउनलोड करो
स्टेप 2: आहा क्लिक करके यूएसबी इंस्टॉलर को डाउनलोड करो
स्टेप 3: सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको सॉफ्टवेर को ओपन करना है सॉफ्टवेर ओपन करते ही आपको आई अग्री (i Agree) पे क्लिक करे इसमें आपको टर्म और कंडीशन दिया गया है सॉफ्टवेर लाइसेंस के लिए.

स्टेप4:सबसे पहले बॉक्स में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनना है तो आपको यहाँ काली लिनक्स (Kali Linux) आप्शन को चुनना है
स्टेप 5 :काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का iso फाइल सेलेक्ट करना है तो उसके लिए ब्राउज में क्लिक करे इसके बाद आप iso फाइल को सेलेक्ट करे आपके कंप्यूटर में कहा है
स्टेप 6: इसके बाद में आपको पेनड्राइव (Pendrive) को चुनना है
स्टेप 7:क्रिएट (Create) पे क्लिक कर देना है
स्टेप 8: अभी सारी प्रोसेस होनी सुरु हो जाईगी| लास्ट  में आपको कोम्प्लेट मेसेज मिलेगा|
दो दोस्तों इस तरह से आप काली लिनक्स की यूएसबी फ्लैश ड्राइव बना सकते हे| 🙂  🙂  🙂