What is Kali Linux ? Advantage of using Kali Linux |Kali Linux kya hai ? in Hindi



काली  लिनक्स क्या है? What is Kali linux?

Kali Linux एक Debian Basd Free Open source  Operating system है ! जैसे की Windows Operating system है Windows .EXE Based Operating system  है  परन्तु यह free नहीं है Windows Microsoft का Product है ! काली Linux के अंदर कुछ ऐसे in build Tools आते है जिनका Use किसी System,Server या Website की Security को Test करने के लिए किया जाता है !
इसका use  Penetration testing  और information gathering में किया जाता है | इसके द्वारा target Network के ऊपर Loop holes Vulnerability और उस नेटवर्क की सभी प्रकार की कमजोरी को ढूंढा जाता है जिस से उसको खतरा होता है और यह target Network कोई भी हो सकता है ! पर यह निर्भर उस व्यक्ति के लिए करता है की वह उसके ऊपर Testing के लिए काम कर रहा है या Hacking के लिए फिर भी इरादा चाये कुछ भी हो इस प्रकार के काम में कहि प्रकार के Software और Tools की जरूरत पड़ती है !  यह आवश्य्क नहीं है की penetration testing में only kali linux का use किया जाता है यह काम दूसरे Operating system के द्वारा भी किया जा सकता है परन्तु
उसमे वह Tools external install करने पड़ेंगे परन्तु penetration testingमें  काम में आने वाले tools kali Linux में in build tools आते है जिस से यह काम थोड़ा सरल हो जाता है ! और दोस्तों जहाँ Hacking की बात आती है ! हर चीज के दो पहलू होते है  Whitehat Hackers  इसकी मद्त से किसी भी प्रकार की  Website or System में कमजोरी -भेद्यता ( Vulnerability )  ढूंढ ते है और उनको सही  करदेते है ! और BlackHet hackers इनका फायदा उठा कर गलत काम करते है !  kali linux Security tester या कहे तो एक Ethical hacker के काम को थोड़ा आसान बना देता है क्यों की जब एक Security Expert security को Test करने का काम Kali linux के आलावा किसी और Operating System पर करेगा तो उसको उस Particular task को Perform करने के लिए अलग से बहुद सारी Coding और Commands रन करनी पड़ेगी तो उसको इस काम को करने में काफी वक्त जाया करना पड़ेगा और अगर यहाँ वो kali linux को Use करता है तो उसको यह सभी Tools बने बनाये मिल जाते है और कम वक्त में वो ज्यादा काम कर सकता है  ! इसी लिए यह hacker और सिक्योरिटी Expert लोगो का Kali Linux Favorite Operating System होता है ?

 हैकिंग के लिए काली  लिनक्स क्यों बेस्ट हे?


आपके मन में ये सवाल तो आताही होगा की हैकिंग के लिए काली लिनक्स का ही क्यों इस्तमाल होता हे? किसी दूसरी ऑपरेटिंग सिस्टम का  इस्तमाल क्यों नहीं कीया जाता हे?
मानलो आपको किसी वेबसाइट की सिक्यूरिटी चेक करने का हे या कोई अटैक करने का हे तो आपको एक टूल बनाना होगा उसके लिए आपको कोड लिखना होगा इन सब चीजो आपका टाइम जायेगा तो आमतोर पर आपको काली लिनक्स में सभी टूल प्री लार्ड मिल जायेगे जेसे आप ओपन करके हैकिंग कर सकते और कोड भी लिखने की जरुरत नहीं होगी यही काली लिनक्स का बड़ा फायदा हे|

लिनक्स का इतिहास History of kali Linux  

Kali linux को Offensive Security Ltd. Company ने बनाया है इसके मुख्य Developer mati Aharoni, Devon Kearns और Raphaël Hertzog रहे है जिन्होंने इस Project को बनाने में अपना बहुद ही अहम योगदान दिया है ! और आज भी Offensive Security Ltd Kali Linux पर निरंतर काम कर रही है और इसमें Feature और tools जोड़ रही है ! Offensive Security Ltd. Company एक Security Company है जो Security से related tools बनती है और अपनी अनेक प्रकार की Security से समबन्दित सेवाएं देती है  ! kali Linux के invention के वक्त इसका Name kali linux नहीं था  इसका name  Back Track था जो 2013 में बदल कर एक New version के साथ Kali linux कर दिया गया  समय के साथ साथ जैसे जैसे BackTrack  या Kali linux को update किया गया इसमें बहुद से tools जोड़े गए और इसकी Performance को अच्छा किया गया आज काली Linux Security testing के साथ साथ उतना ही सक्षम (Capable ) है जितना की कोई और Debian based Operating system
What is Kali Linux ? Advantage of using Kali Linux |Kali Linux kya hai ? in Hindi What is Kali Linux ? Advantage of using Kali Linux |Kali Linux kya hai ? in Hindi Reviewed by Admin on December 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.